लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब शव गाँव पहुँचने की संभावना है। ग्रामीण बड़ी संख्या में शव के गाँव पहुँचने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसके चलते माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया है।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। गाँव और आसपास के इलाकों में पीएसी की एक प्लाटून के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सीओ गोला स्वयं मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के जिला मंत्री समेत कई स्थानीय भाजपा नेता भी गाँव पहुँच चुके हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।