प्रतिकात्मक

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। सुबह से बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। इस बीच पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के मध्य भारत की ओर बढ़ने तथा मानसून द्रोणी के निष्प्रभावी होने से बंगाल की खाड़ी से नमी उत्तर प्रदेश के तराई, पूर्वांचल और मध्यांचल तक पहुंचेगी। इसके चलते इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
विशेष रूप से 17 और 18 सितंबर को राजधानी लखनऊ में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में एक से दो बार बारिश हो सकती है। वहीं हल्की ठंडी हवाओं के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा, हालांकि बीच-बीच में धूप-छांव से उमस का एहसास भी होगा।

You missed