Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedरेल हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत

रेल हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकिया गांव के पास बुधवार सुबह रेल हादसे में एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। दोनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए।
मृतकों की पहचान 75 वर्षीय प्रहलाद और उनकी 70 वर्षीय पत्नी संतराजी देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रहलाद पूर्व नगर सहकारी बैंक के कर्मचारी रह चुके थे और अखिल भारतीय गोंड महासभा के प्रांतीय संरक्षक भी थे। हादसे के समय वे बस्ती में आयोजित संगठन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपती को सुनने में कठिनाई थी। जिससे वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार मृतक के चार बेटे और एक बेटी हैं। परिवार खलीलाबाद शहर के माली टोला में रहता है। बताया गया कि दंपती दो दिन पहले गांव में धान की फसल देखने आए थे और बुधवार सुबह लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें –सचिवों का संग्राम: बीडीओ परतावल के खिलाफ फूटा आक्रोश, एकतरफा कार्रवाई से भड़के पंचायत सचिव”

ये भी पढ़ें –मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, दो कारों में आमने-सामने टक्कर, पांच लोग घायल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments