
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे एक छात्र को जबरन अपने साथ ले जाकर मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरी थाना मईल निवासी राजन पाल पुत्र नकुल पाल, जो भटनी क्षेत्र के एक महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं, ट्रेन से सलेमपुर पहुंचे थे। जैसे ही वह स्टेशन से बाहर निकले, तभी कुछ युवक उनके पास आए और जबरिया उन्हें साथ ले जाकर पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवम् यादव (निवासी नदौली), बबलू ठाकुर, भोला राजभर और अमित राजभर (निवासी पकड़ी लाला) को गिरफ्तार कर लिया।
इस संदर्भ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।