Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय एकता दिवस पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

राष्ट्रीय एकता दिवस पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई गई एकता शपथ

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने की एकता शपथ दिलाई गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में जो अद्वितीय योगदान दिया, वह राष्ट्र इतिहास में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, प्रशासनिक क्षमता एवं राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच आज भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके द्वारा द्वारा कहा कि पुलिस बल का प्रमुख दायित्व समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना, सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करना एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसी भावना के साथ सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य पथ पर सदैव तत्पर रहकर कार्य करने का आह्वान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments