गांव की गली में मिला था 19 वर्षीय युवती का शव
लार (देवरिया)।
लार थाना क्षेत्र के हरिकुंडावल गांव के हरिजन टोला में रविवार सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव उसके घर के बगल स्थित गली में पड़ा मिला। मृतका की पहचान गांव निवासी विरन प्रसाद की पुत्री मनीषा के रूप में हुई थी। इस घटना की सूचन युवती के पिता द्वारा 112 नंबर पर दी गई थी । सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह तथा सीओ सलेमपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के साथ मौके का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता विरन प्रसाद द्वारा दी गई तहरीर में एक पूर्व परिचित व्यक्ति पर हत्या का संदेह व्यक्त किया गया है। उसी आधार पर थाना लार पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि “घटना के अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर लिया जाएगा।”
फिलहाल गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। एहतियातन क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।