Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेमुख्य मंत्री के आदेश को नहीं मानते अधिकारी मंत्री के कॉल को...

मुख्य मंत्री के आदेश को नहीं मानते अधिकारी मंत्री के कॉल को भी नजरअंदाज, कर रहे अफसरों की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल

रायबरेली में अफसरों की ‘फोन पर लापरवाही’ पर बरसे मंत्री राकेश सचान

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी’ – फोन न उठाने पर मंत्री का सख्त संदेश

रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले में अफसरों द्वारा सीयूजी नंबर पर कॉल रिसीव न करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी (DM) द्वारा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का फोन न उठाने का मामला सुर्खियों में आया था। अब प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के रियल्टी चेक में कई अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/protecting-democratic-institutions-is-the-true-tribute-to-mohan-singh-sp-leader/

सोमवार को मंत्री राकेश सचान ने पत्रकारों के सामने ही अधिकारियों की कार्यशैली परखने का फैसला किया। उन्होंने सीधे CUG नंबर पर जिलाधिकारी स्तर से जुड़े अधिकारियों को कॉल किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने जिला वन अधिकारी (DFO) और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अर्पित उपाध्याय को फोन लगाया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि न तो DFO ने कॉल रिसीव किया और न ही CDO ने।

CDO अर्पित उपाध्याय के नंबर पर कॉल किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव किया, जिस पर मंत्री सचान ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों का सीयूजी नंबर 24 घंटे सक्रिय रहना चाहिए, लेकिन रायबरेली में कई अधिकारी फोन उठाने में लापरवाही बरतते हैं।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/khesari-lal-yadav-and-tejashwi-yadav-shared-their-thoughts-on-bihar-tourism-on-social-media-and-the-discussion-is-going-viral/

मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि अफसर फोन नहीं उठाएंगे तो जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। मंत्री के तेवर देखकर जिला प्रशासन में खलबली मच गई है।

बताते चलें कि इससे पहले भी जिले में अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने को लेकर जनता और नेताओं की शिकायतें सामने आती रही हैं। अब कैबिनेट मंत्री के रियल्टी चेक के बाद यह मुद्दा और गरमा गया है।

👉 अब प्रशासनिक गलियारों में यह चर्चा है कि क्या लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी या मामला पहले की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments