महिला घर से लापता, पति ने थाने में दी तहरीर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला घर से लापता, पति ने थाने में दी तहरीर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थानान्तर्गत ग्राम बनियाभार निवासी एक महिला तीन दिन से लापता है। काफी तलाश व खोजबीन करने के बाद पति ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार महुली थानान्तर्गत ग्राम बनियाभार निवासी रामकेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसकी पत्नी कमलावती देवी 16 अक्टूबर को दिन में लगभग एक बजे घर से बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। पूरा परिवार परेशान है और आसपास के गांवों में व नाते रिश्तेदारी में भी नही है।