Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedमदरसा आधुनिकीकरण योजना अत्यंत महत्वपूर्ण- दानिश आजाद अंसारी

मदरसा आधुनिकीकरण योजना अत्यंत महत्वपूर्ण- दानिश आजाद अंसारी

मदरसा आधुनिकीकरण योजना को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

प्रदेश में संचालित योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों का हो रहा शैक्षिक,आर्थिक,शारीरिक व मानसिक विकास

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रदेश के मदरसों के आधुनिकीकरण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के शैक्षिक, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित योजनाओं के संचालन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा और रोजगार के प्रति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक नौजवानों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मदरसा शिक्षा को आधुनिक तरीके से संचालित कर अल्पसंख्यक नौजनावों की शिक्षा को एक नई दिशा देने का सराहनीय कार्य किया है। श्री अंसारी ने कहा कि प्रदेश में स्कीम फॉर प्रोवाइडिंग एजूकेशन-टू-मदरसा एण्ड माइनॉरिटीज (एसपीईएमएम) द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना का आरंभ किया गया, जिसका उद्देश्य मदरसों में पारंपरिक धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक विषयों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और कंप्यूटर शिक्षा को सम्मिलित किया गया है। यह योजना अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को मुख्यधारा में लाने और उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत आधुनिक विषयों की पढ़ाई करवाने वाले शिक्षकों के मानदेय को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका समाधान शीघ्रता से किया जाए तो यह योजना अधिक प्रभावी सिद्ध हो सकती है। यह योजना अभी तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से चल रही है यदि इसे राज्य सरकार के माध्यम से पूर्णता संचालित किया जाए तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में यह योजना सफल होगी और राज्य के अल्पसंख्यक छात्रों को भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments