संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-तिब्बत समन्वय संघ ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि बीटीएसएस इस वर्ष किसी भी प्रकार की कोई भी यात्रा आयोजित नहीं कर रहा है।
विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आम जनमानस को सतर्क करते हुए संघ के राष्ट्रीय महामंत्री द्वय श्री अरविंद केसरी और श्री विजय मान ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की तवांग यात्रा के नाम पर धन उगाही का काम “भारत तिब्बत समन्वय संघ” के नाम पर किया जा रहा है। हम आप को आगाह करते हैं कि आप सभी लोग सतर्क व जागरूक रहें कि बीटीएसएस द्वारा इस वर्ष तवांग यात्रा नहीं कराई जा रही है। यदि कोई दावा कर रहा है या इसके नाम पर धन राशि की मांग कर रहा है तो ऐसे अपराधियों की जानकारी निकट के थाने में दें अथवा संघ को अवगत कराएं।
उन्होनें इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर +919415225838 व +919412707575 जारी किया है।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर