
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत दी है। विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से संचालित मैट्रिक (10th) पास विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप एवं प्रोत्साहन योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
पहले इन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अगस्त 2025 तय की गई थी, लेकिन अब विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितम्बर 2025 कर दिया है।
किन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
यह स्कॉलरशिप 2025 में 10वीं पास करने वाले छात्रों के लिए है।
बिहार बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले सकते हैं।
पात्र छात्रों को विभागीय नियमों के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट अथवा शिक्षा विभाग की पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करते समय छात्रों को आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।
शिक्षा विभाग की अपील
शिक्षा विभाग ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक स्कॉलरशिप या प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण नहीं किया है, वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। निर्धारित तिथि 15 सितम्बर 2025 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।