श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम कपौवा शेरपुर कर्बला के पास स्थित जामिया अलीमा सादिया लड़कियों का मदरसा शुक्रवार को प्रशासनिक कार्रवाई के बाद बंद करा दिया गया। अचानक अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की पुलिस और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की टीम के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मदरसे के बाहर पुलिस बल की तैनाती देख लोग उत्सुकतावश मौके पर जुट गए। जांच के दौरान मदरसे के संचालन से जुड़े सदर गुलाम मैनुद्दीन कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। मदरसे में हॉस्टल भी संचालित था, जहां 39 छात्राएं रह रही थीं। जांच टीम ने परिजनों को सूचना देकर सभी छात्राओं को उनके हवाले कर दिया।
सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मदरसे की जांच की जा रही है। दस्तावेज़ उपलब्ध न होने के कारण कार्रवाई करते हुए मदरसे को फिलहाल बंद करा दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।