खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर लगा ताला, प्रबंधन में हड़कंप
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उरुवा विकासखंड के धुरियापार क्षेत्र में बिना शैक्षिक मान्यता के चल रहे शोभा देवी पब्लिक स्कूल पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के पास किसी भी प्रकार के मान्यता संबंधी दस्तावेज न मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से विद्यालय बंद कराने का आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार, उक्त विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई बिना अनुमति के कराई जा रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी के पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन से जब मान्यता प्रमाणपत्र मांगा गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर बीईओ मनोज कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए विद्यालय को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया और स्पष्ट कहा कि जब तक विद्यालय मान्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करता, तब तक किसी भी स्थिति में इसे दोबारा न खोला जाए।
क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार, उरुवा ब्लॉक में दर्जनों ऐसे विद्यालय संचालित हैं जो विभागीय अनुमति के बिना ही शिक्षा व्यवसाय में लिप्त हैं। इन स्कूलों में न तो योग्य शिक्षक हैं, न ही आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और बिना मान्यता के स्कूलों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसा पाया गया, तो संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें –कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सीमा पर सेना का चौकन्ना पहरा — सर्दियों से पहले बढ़ी निगरानी
ये भी पढ़ें –रहस्यमय हालात में युवक की मौत से मचा हड़कंप ,घर का इकलौता चिराग बुझा,