Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedबाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन का राहत कार्य ऊंट के मुंह में...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन का राहत कार्य ऊंट के मुंह में जीरा साबित

रतनपुरा, मऊ । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शासन प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्य ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित पीपरसाथ ग्राम पंचायत में अब तक एक छटाक राहत सामग्री भी नहीं पहुंच पाई है जबकि दक्षिण दिशा में तमसा नदी का पानी और उत्तरी दिशा में गाढ़ा ताल का पानी भयंकर तबाही मचाई हुए हैं सब कुछ स्वाहा हो चुका है । इस गांव के कई मजरे चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं । घरों में पानी प्रवेश कर गया है और संपर्क मार्ग भी बदहाल हो गए हैं परंतु शासन प्रशासन द्वारा राहत कार्य की शुरुआत अब तक नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश है। पीपरसाथ की ग्राम प्रधान यशोदा देवी ने शासन प्रशासन से बाढ़ प्रभावित पीपरसाथ ग्राम पंचायत में अभिलंब राहत कार्य प्रारंभ करने की जनहित में आवाज उठाई है ताकि कि बाढ़ प्रभावितों को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments