Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच में ठेकेदार ने अवैध रूप से काटे सागवान के पेड़, वन...

बहराइच में ठेकेदार ने अवैध रूप से काटे सागवान के पेड़, वन विभाग ने जांच के दिए आदेश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान चला रही है, लेकिन इसके बावजूद जिले के अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रही। जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव के पश्चिम दिशा में स्थित बागवान फकीरे वर्मा के बाग में लकड़ी ठेकेदार ने बिना परमिट के सागवान के पेड़ों की कटाई कर दी। कटे हुए पेड़ों के ठूंठ को छिपाने के लिए जेसीबी से खुदाई कर खेत की जुताई तक करवा दी गई।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार वन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कटान कराते हैं। क्षेत्र में सागवान के साथ-साथ आम, नीम, शीशम और गूलर जैसे पेड़ों की भी बिना अनुमति कटाई की जा रही है। इस पर जब अब्दुल्लागंज रेंज के संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – 15 अक्टूबर: इतिहास के पन्नों में दर्ज प्रेरक घटनाएँ और उपलब्धियाँ

पर्यावरणविद् शिव पूजन सिंह, दुर्गेश वर्मा और दस्तगीर ने कहा कि हरे पेड़ों की कटान से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है और यह प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने अवैध कटान पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

वहीं, प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) डॉ. राम सिंह यादव ने बताया कि मौके की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें – जिलाधिकारी ने किया नानपारा चीनी मिल का निरीक्षण, गन्ना आपूर्ति में किसानों को न हो असुविधा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments