Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedबसपा की सरकार होगी तभी विकास संभव है-आफ़ताब आलम

बसपा की सरकार होगी तभी विकास संभव है-आफ़ताब आलम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी/प्रत्याशी बसपा नेता आफ़ताब आलम की मौजूदगी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की बैठक एक निजी मैरेज हाल में हुई। जिसमें पार्टी के बूथ स्तरीय पदाधिकारी और जिला इकाई के महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने आगामी चुनाव 2022 को लेकर और पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा साथ ही साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास तभी संभव है, जब प्रदेश में बसपा की सरकार होगी और बहन मायावती जी सूबे की मुखिया होंगी। विगत कार्यकाल की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आज बेलगाम हो गए हैं। वह बसपा शासनकाल में आम लोगों की समस्याओं को बुला कर सुनते थे। 
निश्चित समय में समस्याओं को निस्तारित करते थे। बसपा शासनकाल में जो योजनाएं आई वह किसी जाति विशेष के लिए नहीं थी। सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की नीति केवल बहन जी के पास ही है। कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने कहा कि आज सत्तारूढ़ दल हमारी पार्टी की नकल कर सत्ता में है और हम लोग सत्ता से बाहर, ऐसे में आप सभी लोग 24 घंटे जुट जाइए और पूरे प्रदेश में नीला झंडा हाथी निशान 2022 में दिखा दीजिए। आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने विधान सभा चुनाव के पहले अपने संगठन को गांव-गांव में मजबूत करने की कवायदें तेज कर दी हैं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, पूर्व विधायक भगवान दास,पूर्व एमएलसी लालचंद निषाद आदि ने भी बैठक को सम्बोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यक्रम बैठक के दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम,पूर्व जिलाध्यक्ष झिनकान प्रसाद,अब्दुल मतीन,कुलदीप मणि मिश्र,राम तिलक ,अख्तर,समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments