बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

नगरा थाना के वीरचन्द्रहा गांव में मंगलवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पश्चिमी छोर पर नहर के समीप बगीचे में आम के पेड़ से 25 वर्षीय युवक का शव लटकता हुआ मिला। खेतों में काम कर रही महिलाओं ने सबसे पहले शव को देखा और शोर मचाया। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक की शिनाख्त वीरचन्द्रहा गांव निवासी अंकुर सिंह उर्फ गोलू (25) के रूप में हुई। थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।