महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की निचलौल पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की याद दिलाता है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार मृतक नागेश्वर रौनियार निवासी राजाबारी, थाना ठूठीबारी की हत्या उसकी पत्नी नेहा रौनियार और प्रेमी जितेन्द्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी ने की। इस संबंध में वादी केशव राज रौनियार की तहरीर पर थाना निचलौल में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने खुलासा किया कि नागेश्वर पहले उसकी दुकान पर काम करता था। एक दिन उसने एक लड़की का नंबर दिया, जिससे बातचीत के दौरान प्रेम संबंध बन गए। बाद में पता चला कि वह लड़की असल में नागेश्वर की पत्नी नेहा है। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन नागेश्वर बीच की बाधा था।इसी वजह से दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। नागेश्वर को बहाने से महराजगंज सिविल लाइन स्थित किराए के कमरे पर बुलाया गया।उसे शराब पिलाकर सुला दिया गया।नेहा और जितेंद्र ने मिलकर उसके पैर बांध दिए और गला दबाकर हत्या कर दी।बाद में एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को मोटरसाईकिल प्लेटिना, UP56 BA 6435 पर बीच में बैठाकर दमकी गैस एजेंसी के पास सड़क पर गिरा दिया।
इसके बाद दोनों वहां से फरार होकर अपने कमरे पर लौट गए।अभियुक्ता नेहा रौनियार ने भी पुलिस के समक्ष इस बयान की पुष्टि की है। घटना 12/13 सितंबर की रात 3:10 बजे सामने आई, जब दमकी गैस एजेंसी के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया।