November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रभारी मध्य प्रदेश मुकुल वासनिक को छुटटी पर भेजा गया


भोपाल RKPNEWS भारत जोडो रैली के माघ्यम से जहां काग्रेस अपने को मजबुत बनाने के होड में जुट गयी है वही सिर्फ टिकट के दावेदारो को बाहर का रास्ता भी दिखाना शुरु कर दिया है इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह पार्टी की ओर से बड़ा कदम माना जा सकता है। दरअसल, अब तक पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी थे। हालांकि, अब उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस पद से मुक्त होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध किया था। उनके इस अनुरोध को पार्टी अध्यक्ष ने स्वीकार कर दिया है। इस बात को लेकर कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है।
मुकुल वासनिक को उस समय मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद सरकार गिर गई थी। मुकुल वासनिक ने मध्यप्रदेश में दीपक बाबरिया की जगह ली थी। आदेश के मुताबिक के यह प्रभार तत्काल प्रभाव से जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मुकुल वासनिक बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहे। दीपक बाबरिया ने सक्रियता दिखाई थी और पार्टी को सत्ता में लाने में अहम किरदार निभाया था।