कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) का विरोध केवल इसलिए कर रही है ताकि घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा सके। नदिया जिले के ताहेरपुर में फोन के माध्यम से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में अवैध घुसपैठियों को टीएमसी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था और आम नागरिकों के अधिकारों को नुकसान पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति हावी हो चुकी है। उन्होंने टीएमसी शासन को “महाजंगल राज” करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य को इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि हालिया बिहार चुनाव परिणामों ने बंगाल में भाजपा के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं और जनता अब बदलाव चाहती है।
ये भी पढ़ें – मॉर्निंग वॉक के दौरान पुलिस की सख्ती, अपराधियों पर बढ़ा शिकंजा
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी मत कीजिए। उनके अधिकारों का हनन मत कीजिए और उनके सपनों को तोड़ने का पाप मत कीजिए।” उन्होंने राज्य की जनता से हाथ जोड़कर भाजपा को एक मौका देने की अपील की और कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करना चाहती है।
ये भी पढ़ें – WHO Global Summit: पीएम मोदी ने योग और आयुष को बताया वैश्विक स्वास्थ्य का आधार
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदिया जिले के राणाघाट में करीब 3,200 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें एनएच-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बरजागुली–कृष्णानगर खंड को चार लेन में विकसित करना और 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात–बरजागुली खंड के चार लेन निर्माण की परियोजना शामिल है।
ये भी पढ़ें – Bangladesh में हिंसा के बीच भारत का कड़ा एक्शन, 35 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इन परियोजनाओं के पूरा होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क और मजबूत होगा तथा यात्रा समय लगभग दो घंटे तक कम हो जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
