
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान तथा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र रेहरा बाजार में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में भाषा और गणितीय दक्षता विकसित करने हेतु नवीन तकनीकों और नवाचारों से अवगत कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाजार रमेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से शिक्षण की गुणवत्ता में निश्चय ही सकारात्मक बदलाव आएगा। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में नीरज पांडेय, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, दिनेश त्रिपाठी, लोकेशपति त्रिपाठी एवं अमित कुमार त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही। इन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों को कार्यशालाओं और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण के नये आयाम समझाए।
प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागी शिक्षकों ने विद्यालयों में अर्जित ज्ञान को लागू कर बच्चों के समग्र विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।