Saturday, October 18, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़देवरियानक्शा स्वीकृत के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य रोकने का...

नक्शा स्वीकृत के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य रोकने का आरोप

नगर पंचायत ने कहा कि स्वीकृत मानचित्र के शर्तो का उल्लंघन कर हो रहा था निर्माण कार्य

भटनी देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा) भटनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 इंदिरा नगर बिरसिंहपुर निवासी उपेंद्र कुमार पुत्र नंदू शर्मा का नगर पंचायत भटनी द्वारा नक्शा स्वीकृत होने के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य रोकने को नोटिस भेजा गया है नगर पंचायत द्वारा यह कहा जा रहा है कि स्वीकृत मानचित्र के शर्तों का उल्लंघन कर उपेंद्र शर्मा द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है उस शर्तों का उल्लंघन ही नहीं बल्कि अवैधानिक है जिससे निर्माण कार्य रोका जा रहा है।
निर्माण कार्य के संबंध मे उपेंद्र शर्मा द्वारा समाधान दिवस में एक आवेदन पत्र दिया गया था जिसके बाद उप जिलाधिकारी सलेमपुर द्वारा राजस्व टीम गठित कर पैमाइश करने का आदेश दिया गया पैमाइश 1 सितंबर को राजस्व टीम नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर बलराम जयसवाल अधिशासी मंगला प्रसाद यादव सभासद और नगर और ग्रामीणों के बीच पैमाइश हुई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो रिपोर्ट राजस्व टीम ने अपने उच्च अधिकारियों को दिया है उसमें लिखा है उपेंद्र कुमार शर्मा अपने भवन का निर्माण अपने भवन का निर्माण अपने जमीन में ही कर रहे हैं और सीमा से 14 कड़ी अंदर कर रहे हैं जो लगभग 9 फुट हो रहा है
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर बलराम जयसवाल तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मंगला प्रसाद यादव ने बताया कि स्वीकृत मानचित्र के शर्तों के अनुसार अपने जमीन से 6 फुट भूमि छोड़कर गई निर्माण कराया जा सकता है जो उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शर्तों को पूरा ना कर उसका उल्लंघन किया गया है जिससे निर्माण कार्य रोकने के लिए लगातार नोटिस भेजी जा रही है लेकिन निर्माण कार्य रोक नहीं रहे हैं जो नगर पंचायत अधिनियम के विरुद्ध है इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments