Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedतहसील में चोरी की घटना, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

तहसील में चोरी की घटना, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

तहसील परिसर से स्टांप विक्रेता की साइकिल चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल


बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बरहज तहसील परिसर से शनिवार को स्टांप विक्रेता की साइकिल चोरी होने की घटना सामने आई है, जिससे तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है। पीड़ित स्टांप विक्रेता ने काफी खोजबीन के बाद बरहज थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें – साधना सिंह गुंजा की मौजूदगी ने बढ़ाई रत्न श्री पुरस्कार कार्यक्रम की शोभा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरहज थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी गोपाल गुप्त पुत्र हरिहर गुप्त, जो पेशे से स्टांप विक्रेता हैं, प्रतिदिन की भांति अपनी साइकिल से तहसील परिसर गए थे। दिनभर कार्य करने के बाद जब वे शाम को घर लौटने के लिए बाहर आए तो उनकी साइकिल वहां से गायब मिली। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में काफी देर तक तलाश की, लेकिन साइकिल का कोई सुराग नहीं लग सका।
घटना के बाद पीड़ित ने बरहज थाने में प्रार्थना पत्र देकर स्टांप विक्रेता की साइकिल चोरी की सूचना दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहसील जैसे महत्वपूर्ण सरकारी परिसर से हुई इस चोरी ने आम नागरिकों और अधिवक्ताओं में भी चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें – जरूरतमंद बच्चों के लिए उम्मीद की गर्माहट बनी माही संस्था

इस संबंध में जब बरहज थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments