Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमऊडीएम ने कृषि हेतु लाभ दाई जन जागरूकता प्रचार-वाहन को हरी झण्डी...

डीएम ने कृषि हेतु लाभ दाई जन जागरूकता प्रचार-वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सभी विकास खण्डों के अंतर्गत गांव-गांव जाकर प्रचार-वाहन लोगों को करेगी जागरूक

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्डयू (सी०आर०एम) योजना के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट प्रागंण से जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, यह प्रचार वाहन जनपद के हर विकास खण्ड में गांव-गांव जाकर अगले सात दिनो तक प्रचार-प्रसार करेगी।
जिला कृषि अधिकारी सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि प्रचार वाहन में पराली/फसल अवशेष प्रबंधन हेतु लोगों से अपील करने एवं शासकीय आदेशों/ निर्देशों के पालन हेतु बैनर लगाए गए है। साथ ही गांव-गांव में प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को पराली न जलाने बल्कि उनके बेहतर प्रबंधन हेतु पम्पलेट, लीफलेट तथा प्रचार सामाग्री भी वितरित कि जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के किसान भाइयों में जन जागरूकता हेतु तथा इस आशय से की जनपद के कृषक भाई पराली न जलाएं बल्कि पराली का बेहतर प्रबंधन करते हुए कृषि हेतु लाभदाई बनाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments