
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सतनी सराय चौकी अंतर्गत कदमतर के पास बीती मध्य रात्रि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात रही कि इस भीषण हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। यदि समय पर आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि डिवाइडर पर रेडियम पेंट और कासन बोर्ड न होने के कारण वाहनों को देर रात सड़क का सही आभास नहीं हो पाता और अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने संबंधित विभाग से डिवाइडरों पर उचित व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाही की हकीकत उजागर करता है। प्रशासन को अब जल्द से जल्द कदम उठाने की आवश्यकता है।