November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर जमीन का किया वरासत, हल्का लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सादुल्लाह नगर ।बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर
जमीन वरासत करने के मामले में तत्कालीन हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व तत्कालीन प्रधान पति के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज।

थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम नेवादा निवासी जलील अहमद ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर को दीए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि वह रोजी रोटी के लिए कानपुर में रहकर नौकरी करता है ग्राम नेवादा में उसकी जमीन को कूटरचना कर तत्कालीन प्रधान पति तौकीर अहमद, हल्का लेखपाल बाँकेलाल वर्तमान तैनाती तहसील तुलसीपुर व राजस्व निरीक्षक (सेवानिवृत्त) भूप विक्रम सिंह निवासी ग्राम पुरैना, विशेश्वर गंज बहराईच ने शौकत अली, अहमद अली, मोहम्मद अली, अब्दुर्रहमान, फुजैल, सलमान, शोएब आदि के नाम उसके जीवित रहते ही मृत दिखा कर वरासत कर दिया ।
प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राजकुमार सरोज ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 11 लोगों के विरूद्ध कूट रचना जालसाज़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।