

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव में रविवार शाम जीवितिया व्रत धारी को शाम को स्नान करने की प्रथा का पालन करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव की चार बच्चियां तालाब में डूब गईं। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, देवगांव गांव की चंदा देवी जीवित्पुत्रिका व्रत रखी थी प्रथा के अनुसार अपनी बेटियों के साथ स्नान करने गांव के तालाब पर गई थीं। इसी दौरान उनके साथ आई अंशिका गुप्ता (11 वर्ष), स्वीटी गुप्ता (10 वर्ष), अमृता गुप्ता (12 वर्ष) और राधा गुप्ता (12 वर्ष) गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े और चारों को बाहर निकाला।
सभी को आनन-फानन में महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमृता की हालत नाजुक होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया है। अंशिका और स्वीटी को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
हादसे की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई और परिवार को सांत्वना दी।