Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedछात्रों ने सीखी पेपर बनने की विधि

छात्रों ने सीखी पेपर बनने की विधि

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला विज्ञान क्लब संत कबीर नगर द्वारा आयोजित छात्र/छात्राओं के इण्डस्ट्री भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञात हो कि छात्र/छात्राओं को उनके वैज्ञानिक सोंच एवं तकनीकी ज्ञानवर्धन हेतु रैना पेपर इंडस्ट्री का भ्रमण कराया गया। इंडस्ट्री के भ्रमण कार्यक्रम में जिले के राजकीय कन्या, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, खलीलाबाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
बताई गई पेपर बनाने की प्रक्रिया
भ्रमण के दौरान इस इंडस्ट्री में छात्र छात्राओं को पेपर बनने की समस्त प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया, इसके बाद एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम अनुष्का त्रिपाठी, द्वितीय अंकिता मिश्रा और तृतीय स्थान नेहा रानी निषाद ने प्राप्त किया, जिसका उत्साहवर्धन कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती निशा यादव, सह समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह , डॉक्टर नीतू यादव, अंशु पांडे एवं अनिल कुमार यादव शिक्षकों ने बच्चों के भ्रमण में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments