Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedचुनावी दौर में बढ़ती हिंसा पर विपक्ष ने जताई चिंता,क्यों बटन के...

चुनावी दौर में बढ़ती हिंसा पर विपक्ष ने जताई चिंता,क्यों बटन के जगह ट्रिगर ने लिया

मोकामा में चुनावी हिंसा: जन सुराज कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव ने कहा– “लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं”


पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार के मोकामा में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को हुई गोलीबारी ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि लोकतंत्र में बढ़ती हिंसा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं विपक्ष ने सत्तारूढ़ एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

ये भी पढ़ें – रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 100 से अधिक झुग्गियां ढहाई गईं
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दो राजनीतिक दलों के काफिले मोकामा इलाके में आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तीखी बहस झगड़े में बदल गई और गोलियां चलने लगीं। इस दौरान जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव को गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बाढ़-2 के एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों दलों के समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा, “पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल को बुला लिया गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें –जानें किस राशि पर बरसेगी कृपा और कौन रहे सावधान

इस घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, “आचार संहिता के दौरान भी अगर लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं, तो यह प्रशासन की नाकामी है। लोकतंत्र में विचारों की लड़ाई होनी चाहिए, गोलियों की नहीं।”

तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा, “मोकामा में एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या हुई, सब-इंस्पेक्टर की हत्या हुई — यह बताता है कि बिहार फिर से अपराध की गिरफ्त में है। सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। जनता इसका जवाब जरूर देगी।”

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments