December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घास काटने गई महिला पर तेंदुआ ने किया हमला,मौत

-खड्डा क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली गांव में हुई घटना

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मदनपुर सुकरौली में घास काटने गई महिला पर तेंदुए ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गई। ईलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया जाता तबतक उसकी मौत हो गई। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने तैयारी में है।खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मदनपुर सुकरौली में लगातार एक सप्ताह से तेंदुआ के बेखौफ विचरण से ग्रामीण दहशत में थे। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा था। इसी बीच बुधवार की शाम गांव की कोइली देवी पत्नी सागर निषाद (उम्र 60 वर्ष) प्राइमरी पाठशाला के पीछे एक गन्ने के खेत में घास काटने गई थी कि खेत में पहले से डेरा जमाए तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। तेंदुए की दहाड़ और महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे तो तेंदुआ गन्ने की खेत में अंदर चला गया। लोगों के शोर शराबे को सुनकर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर खड्डा थाने के इंस्पेक्टर धनवीर सिंह, एसआई पीके सिंह, का.रणधीर राव, दीपक कुमार व वन विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे। उक्त महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। तेंदुआ के हमले से ग्रामीण काफी दहशत में है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बीके यादव का कहना है कि तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हुई है। टीमें लगाई गई हैं, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।