Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगुब्बारा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फटा । चार लोग घायल

गुब्बारा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फटा । चार लोग घायल

राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरीश्रीराम के टोला वैदौली बाजार में गुब्बारा भरने वाले गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल ।घायलों स्थानीय लोगो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुदही पहुंचाया गया ।एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजे गए।
मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरी श्रीराम के टोला बैदौली में
सेवरही थाना क्षेत्र के तिवारी पट्टी निवासी उमेश सोनी उम्र 60 बर्ष बच्चों का खेलने वाली गुब्बारा में गैस भर रहा था।तभी गैस सिलेंडर फट गया । गैस सिलेंडर फटने से बाजार करने आये गौरीश्रीराम निवासी रामानंद पुत्र रजयी निषाद उम्र 70 बर्ष, नौशाद पुत्र हफिजुल्लाह अंसारी उम्र 18,जैयराम पुत्र इन्द्राशन उम्र 55 बर्ष, सिलेंडर फटने के चपेट में आ गए जिससे चारो लोग बुरी तरह से घायल हो गये ।और बाजार में आफरा तफरी मच गई । ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ केन्द्र दुदही भेजा गया ।जहां रामानंद निषाद पुत्र रजयी को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments