Saturday, November 1, 2025
HomeNewsbeatकोपागंज थाना परिसर में मनाई गईं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की...

कोपागंज थाना परिसर में मनाई गईं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

रन फॉर यूनिटी का आयोजन , नए आपराधिक कानूनों पर भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कोपागंज थाना परिसर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और कानून के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ राय, कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक अनिकेत सिंह, हबीब इंटर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई। बारिश के कारण कार्यक्रम सुबह 7 बजे की बजाय 9 बजे शुरू हुआ, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं रही।
शपथ ग्रहण के बाद सभी पुलिसकर्मी और विद्यार्थी तिरंगा एवं बैनर लेकर “रन फॉर यूनिटी” में शामिल हुए। यह दौड़ थाना परिसर से शुरू होकर कसारा मोड़, भातकोल मोड़, नयापुरा, जुम्मनपुरा होते हुए हबीब इंटर कॉलेज तक पहुँची। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “एकता ज़िंदाबाद” जैसे नारों से क्षेत्र गूंज उठा और देशभक्ति का माहौल बन गया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि “भारत की एकता और अखंडता के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को सशक्त करने का यही उद्देश्य इस आयोजन का मूल है।” उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने खेड़ा और बारडोली आंदोलनों में किसानों के संघर्ष का नेतृत्व करते हुए न्याय की लड़ाई को जनांदोलन का रूप दिया था, और यही उनकी नेतृत्व क्षमता राष्ट्रीय एकता की नींव बनी।

वहीं थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ राय ने कहा कि “इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को सशक्त करते हैं। रन फॉर यूनिटी के माध्यम से हम सभी देश की एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।”

इस अवसर पर नए आपराधिक कानूनों के तहत भी विद्यार्थियों और नागरिकों को जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने बताया कि हाल ही में लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य संहिता का उद्देश्य न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और नागरिक-हितैषी बनाना है।

कार्यक्रम में थाना कोपागंज के समस्त पुलिसकर्मी, हबीब इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जयकारों के साथ हुआ, जहां सभी ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments