
गोंडा।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब लकड़ी काटने गए एक बुजुर्ग किसान और उसके बेटे पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में किसान की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि शिवगढ़ निवासी गंगासागर विश्वकर्मा (70) अपने बेटे अनोखी लाल (45) के साथ गोंडा-बलरामपुर जिले की सीमा पर स्थित कुआनो जंगल में लकड़ी काटने गए थे। इस दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के चलते गंगासागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनोखी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक और एसओजी टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। गंगासागर के बेटे अलखराम की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।