Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedकर्तव्य निभाते समय बुझा पुलिसकर्मी का जीवन, धानी चौकी में मातम

कर्तव्य निभाते समय बुझा पुलिसकर्मी का जीवन, धानी चौकी में मातम

ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की आकस्मिक मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर


महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।महराजगंज जनपद में सोमवार को पुलिस विभाग को गहरा आघात उस समय लगा, जब ड्यूटी के दौरान एक कर्तव्यनिष्ठ हेड कांस्टेबल की अचानक मौत हो गई। धानी बाजार क्षेत्र के बृजमनगंज थाना अंतर्गत धानी पुलिस चौकी पर तैनात 2011 बैच के हेड कांस्टेबल रामनयन मौर्य (40 वर्ष) का सेवा काल में निधन हो गया। इस दुखद घटना से पूरे पुलिस महकमे के साथ-साथ क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल रामनयन मौर्य अपने सहयोगी हेड कांस्टेबल अनूप तिवारी के साथ सोमवार को चौकी क्षेत्र के गांवों में एचएस (हिस्ट्रीशीटर) चेकिंग कर बाइक से वापस लौट रहे थे। जब वे धानी चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके हाथ-पैरों में तेज कंपन शुरू हो गया और वे असहज हो गए।

ये भी पढ़ें – मिलावट से जनस्वास्थ्य पर खतरा, संगठित अपराध की ओर इशारा

स्थिति गंभीर देख पीछे बैठे हमराही ने तुरंत बाइक रोकी और आसपास मौजूद ग्रामीणों की सहायता से उन्हें धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सीएचसी में तैनात अधीक्षक चिकित्सक डॉ. प्रकाश चंद चौधरी ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पुलिसकर्मियों में शोक और स्तब्धता फैल गई।
स्वर्गीय रामनयन मौर्य मूल रूप से जनपद आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहरा के निवासी थे। वे बीते दो वर्षों से धानी चौकी पर तैनात थे और अपने सरल स्वभाव, मृदुभाषी व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सहकर्मियों के बीच विशेष पहचान रखते थे। चौकी प्रभारी आलोक राय, हेड कांस्टेबल अरविंद यादव, अनूप तिवारी और धीरेंद्र यादव सहित कई पुलिसकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी फरेंदा बसंत सिंह पुलिस बल के साथ सीएचसी धानी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
ड्यूटी के दौरान एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी के असमय निधन से पुलिस विभाग के साथ-साथ आम नागरिकों में भी शोक की भावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments