बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) थाना क्षेत्र के ग्राम मौना गढ़वा में गुरुवार को सुचना के आधार पर बरहज पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरारी चौहान पुत्र बनारसी चौहान 10 लीटर कच्ची शराब गैलन में ले जा रहा था , जिसे बरहज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वहीं परसिया चौबे निवासनी कमलावती देवी पत्नी रविंद्र यादव 5 लीटर कच्ची शराब के साथ परसिया में शराब बेचते हुए पकड़ी गई । कांस्टेबल पंकज और अजय पासवान द्वारा गिरफ्तार कर बरहज थाना लाया गया , जहां आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया गया ।
कच्ची शराब विक्रेता धराए, भेजा गया जेल

More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई