नागपुर (राष्ट्र कीपरम्परा डेस्क)— नागपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय महिला ने अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मामला परशिवनी तहसील के पटगोवारी गांव का है, जो जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित है।

पुलिस के अनुसार, मृतका के परिवार ने दावा किया कि महिला एक महिला स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) से लिया गया ऋण समय पर नहीं चुका पा रही थी। इसी आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के चलते उसने यह चरम कदम उठाया।

दुपट्टे से बेटे को कमर में बांधकर लगाई छलांग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने मासूम बेटे को दुपट्टे से अपनी कमर से बांधा और तेज बहाव वाली पेंच नहर में छलांग लगा दी। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

तेज बहाव ने बचाव अभियान में डाली बाधा
सूचना मिलते ही बचाव दल ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन नहर के तेज बहाव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों की मशक्कत के बाद मंगलवार देर रात मां-बेटे के शव नहर से बरामद किए गए।

ऋण वसूली में उत्पीड़न की भी जांच
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या ऋण वसूली के दौरान महिला के साथ किसी तरह का उत्पीड़न या दबाव बनाया गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

यह घटना ग्रामीण इलाकों में ऋण बोझ, आर्थिक असुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करती है।