November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में तीन घायल एक की मौत मचा कोहराम

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा ब्लाक में सड़क दुर्घटना में शनिवार की सुबह समय 10 बजे के करीब ग्राम परसिया निवासी चार युवक अनियंत्रित बाइक दुर्घटना के शिकार हो गए जबकि घटनास्थल पर ही बृजलाल चौहान पुत्र बच्चा चौहान की मृत्यु व जख्मी हुए युवकों में सनी देओल पुत्र देवेंद्र चौबे, पंकज चौबे पुत्र सुगंध चौबे, रितेश चौबे पुत्र बलराम चौबे ,को निकट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटा भैसही ले जाया गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा ब्लाक में सड़क दुर्घटना में शनिवार की सुबह समय 10 बजे के करीब ग्राम परसिया निवासी चार युवक अनियंत्रित बाइक से दुर्घटना के शिकार हो लिए हैं जबकि घटनास्थल पर ही एक युवक बृजलाल चौहान पुत्र बच्चा चौहान उम्र 30,की मृत्यु व जख्मी हुए युवकों में सनी देओल पुत्र देवेंद्र चौबे 16, पंकज चौबे पुत्र सुगंध चौबे 18, रितेश चौबे पुत्र बलराम चौबे 19,को निकट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटा भैसही ले कर जाया गया है।
जहां से गंभीर इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधा नहीं होने से डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक इलाज के उपरांत मेडिकल कॉलेज देवरिया को रेफर किए जाने की खबर है। बताते चलें कि एक तरफ वर्तमान सरकार द्वारा जनता के बीच में आयुष्मान कार्ड एवं इलाज के नाम पर वाहवाही बटोरी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित 32 बेड के सीएचसी बनकटा भुंडवार अस्पताल में डाक्टर एवं इलाज की सुविधा नहीं रहने से आए दिन ही दुर्घटना के शिकार लोगों को यहां से करीब 70 किलो मीटर दूर स्थित मेडिकल कालेज जाना पड़ता है।