अहमदाबाद(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) वस्त्रापुर स्थित अंधजन मंडल परिसर में शनिवार को “प्रज्ञाचक्षु टेलेन्ट सर्च” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुजरात के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी मगनभाई पटेल मुख्य अतिथि एवं मुख्य स्पॉन्सर के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कुल 60 दृष्टिबाधित प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी गायन और संगीत कला का शानदार प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को मगनभाई पटेल ने नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह छोटे-छोटे कदम इन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेंगे।

आयोजकों ने बताया कि “प्रज्ञाचक्षु टेलेंट सर्च” का मुख्य उद्देश्य दृष्टिबाधित बाल कलाकारों की छिपी हुई कला और प्रतिभा को मंच देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना है।

मगनभाई पटेल ने इस मौके पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को इन बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।