Wednesday, January 7, 2026
HomeUncategorizedनदी में जाल को लेकर विवाद, तीन थानों की पुलिस पहुंची

नदी में जाल को लेकर विवाद, तीन थानों की पुलिस पहुंची

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)मगई नदी में जाल लगाने को लेकर हुए विवाद में दो गांव के लोग आमने-सामने हो गए। बात हाथापाई तक जा पहुंच गयी। तनाव को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई।
नरहीं थाना क्षेत्र के दौलतपुर में हुई इस घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गाजीपुर की तरफ से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल और चार पहिया से आये लोगों ने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। देखते ही देखते नदी में जाल डालने को लेकर दो गांवों के लोग आमने सामने आ गए। मारपीट की नौबत आ गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस के अलावा एसडीएम व सीओ सदर भी पहुंच गये हैं । नरहीं थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित पुल पर अभी भी लोगों की भारी भीड़ जमा है और तनाव की स्थिति कायम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments