February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन बच्चों के सर से उठ गया माँ का साया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही ग्राम सभा के परसिया टोला निवासी एक शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी 26 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी को डंडे से पीट- पीट कर बेरहमी से जान ले ली। बच्चो के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो देखा सुनीता मरी पड़ी हुई थी। इसकी सूचना किसी ने चौकीदार को दी।फिर चौकीदार ने घटना की सूचना खोटही पुलिस को दी।घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी खड्डा और रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोटही टोला- परसिया निवासी मोती खट्टीक पुत्र स्व अयोध्या सात वर्ष पूर्व सुनीता से प्रेम विवाह कर अपने घर लाया और दोनों राजी-खुशी से रहने लगे। कुछ वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा मोती मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविका चलाता रहा। बाद में उसको शराब की लत लग गयी,फिर वह मजदूरी का पैसा शराब पीने में बर्बाद करने लगा।जिसको लेकर पत्नी सुनीता से आये दिन विवाद होने लगा।इधर तीन- चार दिनों से पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर लगातार झगड़ा हो रहा था। शनिवार की सुबह मोती खट्टीक गांव में अवैध रूप से बेचा जाने वाला शराब पीकर घर आया और पत्नी सुनीता को मारने लगा फिर नशे में पति को देख पत्नी सुनीता अपने तीनो मासूमो को लेकर गांव में भाग गयी। दिन में दस बजे के बाद बच्चों के साथ घर आयी ,उस वक्त मोती घर में बैठा हुआ था फिर दोनों में कहा सुनी होने लगी तथा मोती फिर पत्नी को मारने लगा। माँ को मार खाते देख बच्चे चिल्लाने लगे फिर भी मोती मारना नहीं छोड़ा और डंडे से पीट -पीट कर सुनीता की जान ले ली। बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो पड़ोसियों ने देखा कि सुनीता मरी पड़ी है। सुनीता अपने पीछे गरिमा उम्र 4 वर्ष, छंगूरी उम्र 3 वर्ष, प्रियांशु उम्र 6 माह को रोते बिलखते छोड़ पति की पिटाई से इस दुनिया को छोड़ चली।ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी गांव के चौकीदार बाल किशुन मौर्या को दी गई। चौकीदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर खड्डा क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह , खोटही चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह, एस आइ रामचन्दर सिंह यादव अन्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।