Wednesday, January 7, 2026
HomeUncategorizedगाजे -बाजे के साथ शंकरदल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का हुआ बल्ली...

गाजे -बाजे के साथ शंकरदल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का हुआ बल्ली पूजन-

मुंगरा बादशाहपुर / जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा) नगर क्षेत्र के मोहल्ला अंजही में स्थित श्री शंकर दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी बल्ली पूजन किया गया। शंकर दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के मुंगरा बादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप 21 और 22 को होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें 21 को भरत मिलाप और 22 को रोशनी की जाएगी। गाजे बाजे के साथ पंडित सिद्धार्थ महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर बल्ली पूजन को संपन्न कराया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू सिंह), सभासद गणेश गुप्ता, सभासद आलोक गुप्ता, अजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विपिन गुप्ता, गोविंद गुप्ता अनूप गुप्ता, जगदीश गुप्ता डॉक्टर इलियास, आर्किटेक्ट सदाशिव गुप्ता ,प्रताप चंद्र मोदनवाल ,दीपचंद गुप्ता ,सूरज गुप्ता व कमेटी के अन्य पदाधिकारी गण व अन्य लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments