March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला पंचायत की बैठक समपन्न

समस्याओं का शीघ्र निवारण हेतु दिया गया आश्वासन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को जिला पंचायत कुशीनगर की बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में जिला पंचायत की पूर्व की बैठको के कार्यवृत्ति संदर्भित कार्यवाही तथा जनपद के विभिन्न विभागों के विभागध्यक्षो से जनपद से जुड़ी समस्याओं के बारे में सवाल जवाब किया गया। इसी क्रम में जिला वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में कराए जा रहे परियोजनाओं के प्रगति पर विचार विमर्श विचार किया गया, एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 39 करोड़ रुपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया। जनपद के विकास संबंधी विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई, जिला पंचायत द्वारा पूर्व में स्वीकृत एवं अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण कराने एवं पूर्व में कराए गए निविदा पर विचार किया गया।
जिला पंचायत की उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष से जिला पंचायत के सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने सवाल जवाब किया। इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता विद्युत से जर्जर तार की समस्या, विद्युत आपूर्ति बाधित होने, लो वोल्टेज की समस्या, के संदर्भ में शीघ्र ही सभी शिकायतों का निस्तारण कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया,। इसी प्रकार अधिशासी अभियंता जल निगम से सेवरही क्षेत्र के ग्रामो में पानी सप्लाई नहीं होने की समस्या, नीर निर्मल परियोजना के संदर्भ में उत्पन्न समस्या, टैंक से पानी सप्लाई नहीं होने की समस्या, चीनी मिलों द्वारा गन्ना घटतौली किये जाने की समस्या, के संदर्भ में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा चीनी मिल के बाहर मैनुअल कांटा लगवाए जाने की बात कही गई जिस पर सभी द्वारा सहमति व्यक्त किया गया । जनपद के सभी रजवाहों में हेड से टेल तंक पानी पहुंचाने की मांग की गई, और अवैध बालू खनन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही न होने पर सदस्य गणों द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त की गई जिस के क्रम में खनन अधिकारी द्वारा बालू माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया । टूटी हुई सड़कों//गड्ढा युक्त सड़कों के मरम्मत कार्य, हेतु सम्बंधित द्वारा 15 नवम्बर तंक सभी सड़कों के मरम्मत कार्य कर लिए जाने की बात कही गई। वही समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय से विगत वर्ष हुई सामूहिक विवाह योजना में अनियमितता से संदर्भित समस्या के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही न किये जाने पर कमेटी गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सभी शिकायतों का निस्तारण किए जाने का आश्वासन भी दिया।
सभा को संबोधित व समापन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के विकास की योजनाओं को नियमानुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके व सरकार की मंशा तथा उद्देश्य भी पूरा हो सके।
इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, जिला पंचायत राजअधिकारी अभय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडे, एक्सईएन विद्युत , एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन जल निगम, जिला गन्ना अधिकारी सहीत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण व जिला पंचायत सदस्य गणों की उपस्थिति रही।