Wednesday, November 26, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयश्रीप्रकाश शुक्ला ने कच्छ में नवनिर्मित उत्तर भारतीय भवन का किया निरीक्षण

श्रीप्रकाश शुक्ला ने कच्छ में नवनिर्मित उत्तर भारतीय भवन का किया निरीक्षण

गुजरात (राष्ट्र की परम्परा)सुजानगंज, जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख श्रीप्रकाश शुक्ला के गांधीधाम, कच्छ में आगमन पर उत्तर भारतीय समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शुक्ला के नेतृत्व और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
शुक्ला ने नवनिर्मित “उत्तर भारतीय भवन” का दौरा कर इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की। उन्होंने भवन निर्माण के लिए प्रवासी बंधुओं के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।
उन्होंने कहा कि ऐसा भवन हर शहर में होना चाहिए और इसे समुदाय की एकजुटता का प्रतीक बताया। इस अवसर पर स्वागत समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में
स्वामीनाथ दुबे, पूर्व अध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज,. हेमचंद्र यादव, उपाध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज प्रमुख,का -हो सोशल क्लब संस्थापक, सुंदरकांड प्रचारक संघ. रामकरन तिवारी समाजसेवक प्रकाशचंद्र मिश्रा, अध्यक्ष,हिंदूवाहिनी,कच्छ ,
प्रकाश अग्रवाल, सदस्य, श्याम मित्र मंडल अवधेश उपाध्याय, अध्यक्ष, उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज उपाध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज अजय कुमार सिंह, प्रमुख, गांधीधाम नगरपालिका कौशल कुमार दुबे,शंकर दूबे हरिओम शुक्ला, कोषाध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज,. कृष्णा मिश्रा, अध्यक्ष, पूर्वांचल विकास परिवार ,देवी प्रसाद पांडे, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज ,गिरीश तिवारी ,अरुण मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इस सम्मान समारोह का आयोजन “का-हो” सोशल क्लब, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शुक्ला ने समाज के प्रति अपने दायित्व, समर्पण, और एकजुटता को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
उत्तर भारतीय समाज, कच्छ ने शुक्ला के योगदान और नेतृत्व को अत्यधिक सराहा और भविष्य में उनके मार्गदर्शन की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments