
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गरीबी उन्मूलन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा अधीनपुर में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गरीब परिवारों को पेंशन से लेकर रोजगार तक की सुविधाओं से जोड़ने की कार्यवाही की गई। कैंप में 02 लोगों का फैमिली आईडी बनाया गया, 02 लोगों को वृद्धा पेंशन हेतु चयनित किया गया। इसके साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया तथा 01 लाभार्थी का चयन पीएम सूर्य घर योजना के लिए किया गया। शिविर में आए लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाले इन लाभों से गरीब परिवारों को सीधा फायदा होगा। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गरीब परिवारों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान ग्राम प्रधान निर्मला सिंह, ग्राम सचिव मोहम्मद असदुल्ला, पंचायत सहायक, प्रमुख प्रतिनिधि अवनीश सिंह और समीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


 
                                    