Friday, October 31, 2025
Homeआजमगढ़ईलाज के दौरान युवक की मौत परिजनों मे मचा कोहराम

ईलाज के दौरान युवक की मौत परिजनों मे मचा कोहराम

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
जनपद के जहाँनागंज थाना क्षेत्र के नरेहथा गाव निवासी एक युवक को कुछ लोगों ने मार पीट कर घायल कर दिया जिससे ईलाज के समय उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मौत के पहले युवक अपनी बहन को इलाज के लिए चक्रपानपुर मेडिकल कालेज गया उसी दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक सुमित राम उम्र 18 वर्ष पुत्र कैलाश राम जहानागंज थाना क्षेत्र के नरेहथा गांव का निवासी था। वह मंगलवार को अपनी बहन बबिता का इलाज कराने हेतु मेडिकल कालेज चक्रपानपुर गया हुआ था। वहां पर पहले से मौजूद गांव के ही कुछ लड़कों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बुधवार की दोपहर में उसकी हालत बिगड़ गई, आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात 10.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना जहानागंज अन्तर्गत मारपीट के दौरान युवक की इलाज के दौरान मृत्यु से सम्बन्धित प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रीम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments