Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों में मचा हड़कंप

ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों में मचा हड़कंप

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरगदही दाखिला शिवदहा निवासी नत्थू राम तिवारी उम्र लगभग(27)वर्ष पुत्र स्वर्गीय रघुराज अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए शनिवार को अपने ससुराल गोविंदपुर जयचंदपुर दाखिला तरहरा इकौना जनपद श्रावस्ती गया था।
ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,मृतक नत्थू राम तिवारी पुत्र रघुराज तिवारी का विवाह गोविंदपुर जयचन्दपुर दाखिला तरहरा गांव निवासी मुस्कान उर्फ शशि के साथ विगत तीन माह पूर्व हुआ था।
शनिवार को युवक अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल गया था, ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई।
इस पर मृतक की पत्नी मुस्कान उर्फ शशि और उसकी सास राजेश्वरी देवी शव लेकर युवक के गांव रात पहुंचे।
इस मामले की जानकारी युवक के चाचा मुरारी को हुई तो मुरारी ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराने की माँग की ताकि मृत्यु के सही कारणों का पता चल सके। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा ने बताया कि और कोई भाई इसके नहीं हैं, तीन बहने हैं जिनकी शादी हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments