
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के भोतहा गांव में विवाह पूर्व ससुराल पहुंचे युवक को गांव के मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हैंसर बाजार में हुआ। पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
धनघटा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में भातेहा गांव निवासी सुनीता पत्नी राजित राम ने लिखा कि उनकी बेटी की शादी मुकुल नामक युवक से तय है। वह शादी के पहले को उनके घर आए थे। पड़ोस के लोग शादी से पहले इस युवक के पहुंचने पर आपत्ति जता रहे थे। घर वालों ने इसका विरोध किया। इस पर इन लोगों ने युवक मुकुल को लाठी-डंडे से मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने पर उनके बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही रही है।
More Stories
पूर्णिया में डायन के शक में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा