
भाटपार रानी/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ओलंपिक में युवाओं को बढती सहभागिता और प्रगति देखते हुए क्षेत्र के युवा उत्साहित हैं, परन्तु उनके लिए सुविधाओं की स्थिति नदारद है |
सामाजिक कार्यकर्ता रविभूषण द्विवेदी के द्वारा युवा कल्याण विभाग में शिकायत दर्ज किया गया था कि हमारे क्षेत्र/ जनपद में व्यायाम प्रशिक्षकों की तैनाती दिया जाए इसपर युवा कल्याण विभाग जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा जो आख्या प्रस्तुत किया गया है उसमे बताया गया है कि व्यायाम प्रशिक्षकों की व्यवस्था महानिदेशालय से होती है और वहा जनपद के किसी भी विकास खण्ड में वर्तमान समय में इसके लिए व्यवस्था नहीं है यह युवाओं के प्रति सरकार के द्वारा खेल कूद आदि गतिविधियों के लिए हास्यास्पद है|
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोर्टल के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्त्ता द्विवेदी व उनके सहयोगी के द्वारा पुनः उच्चाधिकारी / महानिदेशालय को अपनी व्यथा बताने का निर्णय लेते हुए एक बार पुनः अपनी पीड़ा बताई गई है, अब देखना यह है कि सरकार एवं युवा विभाग द्वारा इस समस्या का निदान कैसे किया कराया जाता है |
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम