
स्वामी विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला प्रमुख तथा सिटीजन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ शांति शरण मिश्र विशिष्ट वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार चौधरी उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद ने किया l
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ शांति शरण मिश्र ने कहा कि स्वामी जी के उच्च आदर्शो को आज के युवाओं को आत्मसात करना होगा तथा उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर उनकी सामाजिक संकल्पना को बनाए रखने में सहयोग देना होगा l उन्होंने कहा कि स्वामी जी के शिक्षा, निष्ठा और महिला सम्मान पर दिया गया उच्च आदर्श अपने से समाज की दिशा और दशा दोनों में महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगेl
विशिष्ट वक्ता प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि खुद पर विश्वास करते हुए दूसरों का भला करने और किसी की चिंता न करते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए समाज को सही दिशा में लाने का प्रयास करना होगा l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद ने कहा कि स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके द्वारा बताए गए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और कभी न हार मानने की पद्धति को स्वीकार करना होगा तभी सफलता प्राप्त होगी l
जिला प्रमुख राहुल सिंह ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वामी जी के उच्च आदर्शो को विलासिता पूर्ण स्वभाव से दूर करते हुए स्वीकार करने पर जोर दिया l संगोष्ठी का संचालन मयंक मणि त्रिपाठी ने किया l इस दौरान कृष्ण मोहन मोदनवाल,योगेश्वर पटेल, संदीप पटेल, प्रशांत तिवारी सहित अनेक शिक्षकों ने संगोष्ठी को संबोधित किया।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र