July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज,चलाने वाला युवक, एटीएस की छापामारी से पहले हुआ फरार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के सरायमीर इलाके के एक युवक का आतंकी संगठन से कनेक्शन का मामला प्रकाश मे आया है, यह युवक लखनऊ के गुडंबा इलाके में अवैध रूप से एक बिल्डिंग में अवैध टेलिफोन एक्सचेंज चला रहा था।
मुखवीर की सूचना पर एटीएस ने इस युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की, इसके पूर्व भनक लगते ही मौके से अपने साथियों के साथ युवक फरार हो गया, इस मामले में एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है। एटीएस के निरीक्षक विक्रम सिंह की ओर से एटीएस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, इसमें उल्लेख है कि 11 फरवरी को राजधानी के कल्यानपुर के सुभाषनगर स्थित, आरडी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या सी-3 में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित होने की सूचना पर छापा मारा गया, इस दौरान मौके से सिम बॉक्स, राउटर, स्विच समेत तमाम उपकरण बरामद हुए, फ्लैट आजमगढ़ के सरायमीर स्थित, ग्राम बखरा निवासी सरफराज ने किराये पर लिया था, एटीएस टीम के पहुंचने से पहले ही वह अपने साथियों के साथ फरार हो चुका था, उसे ये फ्लैट विकास नगर निवासी मोहम्मद हारून ने दिलाया था, जब एटीएस ने हारून को मौके पर बुलाया तो उसने बताया कि फ्लैट दुबई में रहने वाले उसके मित्र अबू लैस का है, अबू लैस आजमगढ़ के सरायमीर का मूल निवासी है। एटीएस ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के एडीजी सिक्योरिटी देवांशु शुक्ला, असिस्टेंट डायरेक्टर मानवेंद्र प्रताप व जियो के नोडल अधिकारी उत्कर्ष भार्गव को भी मौके पर बुलाकर पूछताछ की ।